सोमवार, 25 मई 2020

छह माह बाद क्राइम की दुनिया : शहर में मास्क स्नैचर्स का खौफ, महिलाओं के कीमती मास्क पर डाल रहे हैं डाका

(छह माह बाद ऐसी भी खबरें पढ़ने को मिलेंगी, इसकी तैयारी अभी से कर लीजिए)


By Jayjeet

हिंदी सटायर डेस्क, इंदौर। शहर में मास्क स्नैचर्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। कल रात को मोटरसाइकिल पर आए दो मास्क स्नैचर एक महिला का सोने से जड़ा कीमती मास्क छीनकर ले गए।

सुदामा नगर थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने बताया कि वह कल देर शाम को अपनी सहेली के साथ शॉपिंग के लिए जा रही थी। इतने में एक मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उसका बेशकीमती मास्क छीन लिया। मास्क पर सोने के कंगुरे जड़े हुए थे। मास्क की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि जल्दी ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश ने हल्के नीले कलर का तो दूसरे बदमाश ने ग्रे कलर का चौकड़ीदार मास्क लगा रखा है।

महिला को बगैर सैनेटाइज किए हाथों से छूने की कोशिश :
इस बीच, सुखलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नंदानगर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कहा है कि उसे कल रात किसी शरारती युवक ने हाथ सैनेटाइज किए बगैर ही छूने की कोशिश की। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर पड़ोसी आ गए और उन्होंने उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सभी पड़ोसियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है।

(Disclaimer : फिलहाल खबर कपोल कल्पित है, मगर भविष्य में सच होने वाली है।)

(खबरी व्यंग्य पढ़ने के लिए आप हिंदी खबरी व्यंग्यों पर भारत की पहली वेबसाइट http://www.hindisatire.com पर क्लिक कर सकते हैं।)


Google Translate : 

Six months later, the world of crime: fear of mask snatchers in the city, robbing women of precious masks

Indore. The terror of mask snatchers is increasing in the city. Last night, two masked snatchers on a motorcycle took away a woman's precious gold-studded masks.

In the complaint lodged at Sudama Nagar police station, the woman said that she was going for shopping with her friend late in the evening. At this point, two miscreants on a motorcycle snatched away his prized mask. Gold bangles were inlaid on the mask. The price of the mask has been stated to be 80 thousand rupees.

Police said that the miscreants will be identified soon. On the basis of CCTV footage, an attempt is being made to raid the criminals. In CCTV footage, one crook has light blue color while the other crook has put a quartet mask of gray color.

Attempt to touch the woman with her hands without sanitizing:

Meanwhile, a woman from Nandanagar area under Sukhaliya police station area filed a police complaint saying that a mischievous youth tried to touch her without sanitizing her hand last night. Neighbors came after the woman made noise and they caught the young man and handed him over to the police. All neighbors have been quarantined for 14 days.


(Disclaimer: The news is fanciful at the moment, but is going to be true in the future.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your comment