रविवार, 24 मई 2020

Interview : जब जनप्रिय रिपोर्टर को रोटी ने सुना दी खरी-खरी…

funny interview with roti. satire on system . सिस्टम पर यह एक व्यंग्य है


By Jayjeet

जैसे ही लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिली, यह रिपोर्टर फिर निकल पड़ा अपने काम पर। काम मतलब उलटे सीधे इंटरव्यू के फेर में। इस समय आदमी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज क्या है? रोटी.. हां रोटी। इसी तलाश में लाखों लोग अपने गांव छोड़कर शहरों के नरक में गए थे और अब इसी के चक्कर में अपने गांव लौट रहे हैं। तो रिपोर्टर भी तलाशने लगा रोटी। कुछ दुकानों पर उसे डबलरोटी तो नजर आई, लेकिन रोटी नहीं। काफी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद आखिर उसे इंटरव्यू के लिए रोटी नसीब हो ही गई। सड़क के किनारे पड़ी हुई थी, बिल्कुल सूखी हुई। शायद किसी दुर्भाग्यशाली लेकिन आत्मस्वाभिमानी गरीब के हाथों से गिर गई होगी और फिर उसने उसे उठाना उचित न समझा होगा।

‘नमस्कार रोटी जी। क्या मैं आपसे बात कर सकता हूं?’ रिपोर्टर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बोला।

रोटी ने अपनी बंद आंख खोली, धूल साफ करते हुए अंगड़ाई ली और उठ खड़ी हुई : जी, बोलिए।

मैं इस देश का जनप्रिय रिपोर्टर। बस आपका इंटरव्यू लेना था।

रोटी : क्या अब रिपोर्टर भी नेता हो क्या, जनप्रिय रिपोर्टर? खैर, पूछिए, पर जरा जल्दी पूछिएगा।

रिपोर्टर : सबसे पहले तो यही पूछना है कि आप गरीब की रोटी है या अमीर की?
रोटी: आपका पहला सवाल ही गलत है। रोटी तो रोटी होती है, न अमीर की न गरीब की। उसका तो एक ही काम होता है खाने वाले का पेट भरना। हां, गरीब की रोटी सूखी हो सकती है, लेकिन उसके लिए तो वही मालपुआ होती है ना!

रिपोर्टर : इन दिनों आप बड़ी डिमांड में है?
रोटी : यह भी गलत सवाल। मेरी डिमांड कब नहीं रहती? गरीबों की बस्तियों में तो मेरी हर समय मांग रहती है। लोग जीते भी मेरे लिए हैं और मरते भी मेरे लिए। देखा ना अभी, मेरे खातिर कितने लोग सैकड़ों किमी पैदल ही चल पड़े हैं।

रिपोर्टर : तो कहने का मतलब है गरीब के हाथ में आपको ज्यादा सम्मान मिलता है, अमीर के हाथ में कम?
रोटी : जब आपने अपनी तारीफ में कहा था कि आप जनप्रिय रिपोर्टर हैं, तभी मैं आपकी औकात समझ गई थी कि आप नेता जैसी तुच्छ हरकत तो करेंगे ही। नेताओं जैसी भेदभाव बढ़ाने वाली बात कर रहे हैं आप। हां, अमीर-गरीब के बीच भारी खाई है,लेकिन पेट की भूख तो अंतत: मुझसे ही मिटती है, भले ही अमीर की थाली में सौ पकवान ही क्यों न हों?

रिपोर्टर : जब आपको कोई खाता है तो कैसा लगता है?
रोटी : आप क्या पहले न्यूज एंकर भी रह चुके हैं जो ऐसे बेमतलब के सवाल पूछ रहे हैं? भाई, ईश्वर ने मुझे पैदा ही इसलिए पैदा किया है कि दूसरों की खुशी के लिए मैं खुद को मिटा दूं। ऐसा करके मैं अपने कर्त्तव्य का ही तो पालन करती हूं।

रिपोर्टर : अरे वाह, क्या नेक विचार हैं। अगर सभी इंसान भी आपकी तरह सोचने लगे तो शायद कोई भूखा न सोएं… अभी तो आपका यह विचार और भी प्रासंगिक हो गया है, सबका पेट भर सकता है।
रोटी : चलिए… अब दूर हट जाइए। बहुत देर से वह कुत्ता बड़ी लालसा के साथ अपनी जीभ लटकाए आपके हटने का इंतजार कर रहा है। अभी तो बेचारे जानवरों के सामने भी पेट भरने का संकट पैदा हो गया है। और हां, आपके सवाल बड़े कमजोर थे। अगली बार किसी से इंटरव्यू करने जाए तो तैयारी करके जाइएगा, जनप्रिय रिपोर्टर!!!

(खबरी व्यंग्य पढ़ने के लिए आप हिंदी खबरी व्यंग्यों पर भारत की पहली वेबसाइट http://www.hindisatire.com पर क्लिक कर सकते हैं।)



Google Translate : 

Interview: When the bread was heard by the popular reporter…

As soon as there was some relief in the lockdown, this reporter returned to his work. Work means vice versa. What is the most important thing for a man at this time? Bread .. Yes Bread. In this search, millions of people had left their villages and gone to the hell of cities and are now returning to their villages in the same circle. So the reporter also started looking for bread. At some stores, he saw bread but not bread. After wandering here and there for a long time, he finally got the bread for the interview. It was lying on the side of the road, it became absolutely dry. Perhaps some unfortunate but self-respecting poor may have fallen from his hands and then he may not have thought it appropriate to raise it.

‘Namaskar Roti Ji. Can I talk to you? ’The reporter spoke with Social Distancing.

Roti opened his closed eye, wiped the dust, took a girdle and stood up: Yes, say it.

I am a popular reporter of this country. Just wanted to interview you.

Roti: Are reporters now also leaders, popular reporters? Well, ask, but a quick question.

Reporter: The first thing to ask is whether you are poor's bread or rich?

Bread: Your first question is wrong. Bread is bread, neither the rich nor the poor. His only task is to fill the stomach of the eater. Yes, poor bread can be dry, but it is malicious for that, is it not?

Reporter: Are you in great demand these days?

Bread: Also a wrong question. When is my demand not available? In the settlements of the poor, there is a demand for me all the time. People live for me and die for me. Did you not see how many people have walked hundreds of kilometers for my sake?

Reporter: So to say that you get more respect in the hands of the poor, less in the hands of the rich?

Roti: When you said in your praise that you are a popular reporter, then I understood your position that you will do such insignificant actions as a leader. You are talking about increasing discrimination like leaders. Yes, there is a huge gap between rich and poor, but the hunger of the stomach is finally eradicated from me, even if there are a hundred dishes in the plate of the rich?

Reporter: How do you feel when you have an account?

Roti: Have you also been a news anchor before, who is asking questions of such meaningless purpose? Brother, God has created me because I want to destroy myself for the happiness of others. By doing this, I follow my duty.

Reporter: Oh wow, what a good idea. If all humans also start thinking like you, then maybe no one can sleep hungry… Now this idea of ​​yours has become even more relevant, everyone can feed.


Bread: Let's go away ... now. Too late that dog hung his tongue with longing, waiting for you to move. Right now, the problem of filling stomach has also arisen in front of poor animals. And yes, your questions were very weak. Next time you go to interview someone, you will prepare and go, popular reporter !!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your comment