मंगलवार, 2 जून 2020

Humour : जब बर्फ में दबे मिले 7 वायरस… तो देखिए क्या हुआ!!!




By Jayjeet

(20 हजार साल बाद की दुनिया में देखिए क्या होगा… )

हिंदी सटायर डेस्क। वायरस हजारों सालों तक बर्फ में या सतह के नीचे सक्रिय अवस्था में रह सकते हैं। यह एक वैज्ञानिक तथ्य है। तो इसी तथ्य के आधार पर आज टाइम मशीन से चलते हैं 20 हजार साल बाद धरती के एक हिस्से में ….

धरती के एक कोने में जहां कभी इंसान रहते थे, वहां AI संचालित रोबोट्स को बर्फ की सतह पर 7 वायरस मिले। वे रोबोट्स उन्हें पास की एक लैब में ले आए। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से उन्होंने तुरंत जान लिया कि ये वर्षों पहले यानी 2020 के वायरस हैं। हालांकि वे रोबोट थोड़े मंदबुद्धि टाइप के थे। इसलिए यह पता नहीं लगा सके कि वर्षों पहले वे किस स्थान पर दबकर अचेत हो गए थे। तो उन्होंने एक-एक वायरस को जागृत कर स्पेशल स्कैनिंग की तो उनके सामने ये दृश्य आए :

पहला वायरस : जागृत होते ही वह जोर-जोर से थाली बजाने लगा। साथ ही चिल्लाने भी लगा – गो कोरोना गो… गो कोरोना गो…

दूसरा वायरस : यह वायरस लगातार हिचकौले खा रहा था और गाए जा रहा था – झूम बराबर झूम शराबी, झूम बराबर झूम। और फिर एक तरफ लुढ़क गया।

तीसरा वायरस : यह वायरस बनियान व बरमूडा पहने हुए था और कंप्यूटर पर आंखें गढ़ाए हुए था। बीच-बीच में अंगड़ाइयां ले-लेकर फोन पर ही मीटिंग करने जैसी हरकतें कर रहा था।

चौथा वायरस : इस वायरस के हाथ में कोई पुराना जूठा-सा बर्तन था। जागृत होते ही वह घबराकर उसे साफ करने की कोशिश करने लगा।

पांचवां वायरस : इसके हाथ में मोबाइल था। वह ‘कोरोना’ नामक किसी जंतु पर बने घटिया जोक्स और ज्ञानवर्द्धक बातों को वाट्सएप नामक किसी प्लेटफार्म पर उछल-उछलकर फारवर्ड कर रहा था।

छठवां वायरस : यह अपनी उंगलियों पर बार-बार इस बात का हिसाब लगा रहा था कि 20 लाख करोड़ में जीरो कितने होते हैं। और हिसाब नहीं लगा पाने पर भन्ना रहा था।

सातवां वायरस : यह वायरस चुपचाप लगातार जार-जार आंसू बहा रहा था। उसके मुंह से बार-बार ये लफ्ज निकल रहे थे- हे मजदूरो, तुम मुझे माफ करना। मेरे कारण तुम्हें बहुत दिक्कत हुई।

वे मंदबुद्धि रोबोट उन्हें पहचान नहीं पाए कि ये सातों कहां के हैं। वायरस भी स्साले होशियार निकले। उन्होंने भी कुछ बताया नहीं। तो उन रोबोट्स ने इन वायरसों को खाकी ड्रेस पहने कुछ अन्य रोबोट्स के हवाले कर दिया। अब वे खाकी ड्रेस वाले रोबोट्स मार-कूटकर उनसे उगलवाने की कोशिश कर रहे हैं।

वैसे पाठकगण समझ ही गए होंगे कि ये वायरस किस जगह पर बर्फ के नीचे दबे होंगे और रोबोट्स भी कहां के होंगे…

(ऐसे ही मजेदार खबरी व्यंग्य पढ़ने के लिए आप हिंदी खबरी व्यंग्यों पर भारत की पहली वेबसाइट http://www.hindisatire.com पर क्लिक कर सकते हैं।)


Google Translate : 

When 7 viruses found buried in snow… see what happened !!!

(See what will happen in the world after 20 thousand years…)

Viruses can remain active in ice or below the surface for thousands of years. This is a scientific fact. So, based on this fact, today, with the time machine, after 20 thousand years, in one part of the earth….

AI-powered robots found 7 viruses on the ice surface where humans once lived in a corner of the Earth. Those robots brought him to a nearby lab. He quickly learned from Artificial Intelligence that these are the viruses of 2020 years ago. However, those robots were kinda retarded. Therefore, it could not be ascertained at which place they had become unconscious after years ago. So after awakening each virus and doing special scanning, these scenes came in front of him:

First Virus: As soon as he woke up, he started playing the plate loudly. Also started shouting - go corona go… go corona go…

Second Virus: This virus was constantly being hesitant and was being sung - Jhoom par jhoom drunken, jhoom par jhoom. And then rolled to one side.

Third Virus: This virus was wearing a vest and Bermuda and had eyes on the computer. In between, I was doing activities like taking the angadi and meeting over the phone.

Fourth Virus: This virus had an old shoe-pot. As soon as he woke up, he panicked and tried to clean it.

Fifth Virus: It had a mobile in its hand. He was forwarding junk and enlightening things on a creature called 'Corona' by jumping on a platform called WhatsApp.

Sixth virus: It was repeatedly calculating at its fingertips how many zeros in 20 lakh crore. And he was not able to calculate.

Seventh Virus: This virus was silently shedding tears continuously. These words were coming out of his mouth again and again - O workers, you forgive me. I had a lot of trouble because of you.

Those retarded robots could not identify them from where the seven belonged. Viruses also appear to be smart. He also did not say anything. So those robots handed over these viruses to some other robots wearing a khaki dress. Now they are trying to spew khaki dress robots out of them.


By the way, the readers must have understood where these viruses will be buried under the snow and where the robots will also be…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your comment