बुधवार, 17 जून 2020

Satire : सरकार का बड़ा फैसला, फसलें खराब न होने पर अफसरों को मिलेगा मुआवजा!



हिंदी सटायर डेस्क, भोपाल। मानसून की दस्तक के साथ ही मप्र सरकार ने ‘अफसर मुआवजा कोष’ बनाने का ऐलान कर दिया है। फसलें खराब न होने की स्थिति में इस कोष से संबंधित अफसरों को मुआवजा दिया जाएगा।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “फसलें खराब होना या न होना प्रभु के हाथ में है। इस पर हमारा कोई बस नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि फसलें खराब न होने की स्थिति में हमारे सरकारी अफसर किसानों की तरह सुसाइड करने को मजबूर हो जाएं। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि अगर फसलें बर्बाद नहीं होती हैं तो अफसर मुआवजा कोष से अफसरों को उतनी राशि मुआवजे में दी जाएगी, जितनी कि मुआवजा वितरण के दौरान वे खुद ही स्व-प्रेरणा से ले लेते हैं।”

(खबरी व्यंग्य पढ़ने के लिए आप हिंदी खबरी व्यंग्यों पर भारत की पहली वेबसाइट http://www.hindisatire.com पर क्लिक कर सकते हैं।)

Google Translate : 

Satire: Big decision of the government, officers will get compensation if crops are not spoiled!

Bhopal. With the knock of monsoon, the Madhya Pradesh government has announced the creation of 'Officer Compensation Fund'. Officers belonging to this fund will be compensated in case the crops are not spoiled.

A statement issued by the government said, "Prabhu is spoiled or not in the hands of God." We have no control over this. But this does not mean that in the event of crop failure, our government officials should be forced to commit suicide like farmers. Therefore, we have decided that if the crops are not wasted, then the Officers Compensation Fund will be given compensation to the officers, which they themselves voluntarily take away during the distribution of compensation. ”


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your comment